चीन को भारत का मुंहतोड़ जवाब- सीमा पर शांति के बिना नहीं होगा रिश्तों में सुधार
Click here to read more>>
Source: Aaj Tak
भारत और चीन के बीच ‘डोकलाम’ को लेकर तना-तनी कायम हैं। डोकलाम को लेकर चीन के रवैया में कोई परिवर्तन नही आ रहा हैं। डोकलाम विवाद पर चीन के अड़ियल रुख पर भारत ने फिर से पलटवार किया है। भारत ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि सीमाई इलाके में शांति से ही आपसी रिश्ते मजबूत होंगे। इससे पहले बुधवार को ही चीन ने भारत को बिना शर्त डोकलाम से सेना हटाने को लेकर 15 पेज का बयान जारी किया था।
आपको हम बता दे की भारत इस इलाके को डोक ला मानता है। जबकि भूटान इसे डोकलाम के नाम से मान्यता देता है, वहीं चीन का दावा है कि यह इलाका उसके दोंगलांग क्षेत्र का एक हिस्सा है।