खुशखबरी: अब iOS यूजर्स भी ‘गूगल अर्थ ऐप’ को यूज कर सकेंगे

0
गूगल

अब ‘गूगल’ ने iOS के लिए ‘अर्थ ऐप’ में Voyager फीचर दिया है। iOS यूजर्स भी अब गूगल अर्थ ऐप को यूज कर सकते हैं। इसमें नई इंट्रेक्टिव स्टोरीज को शामिल किया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स नए पर्यटक स्थलों को खोज सकते हैं। इसमें करीब 140 स्टोरीज मौजूद हैं।

इसे भी पढ़िए :  कई भारतीय कारें क्रैश टेस्टं में फेल

आपको हम बता दे की अभी तक ये ऐप सिर्फ ‘एंड्रॉएड’ और ‘क्रोम’ पर मौजूद था, लेकिन अब iOS प्लेटफॉर्म पर भी आ गया है। गूगल ने इसी साल अप्रैल में अर्थ ऐप पेश किया था। इसमें गाइड टूर, इन्फोर्मेशनल कार्ड, इंटीग्रेटिड 360 वीडियो आदि फीचर्स दिए गए थे। कंपनी ने अब इसे अपडेट के साथ आईफोन और आईपैड के लिए पेश किया है।

इसे भी पढ़िए :  Asus ने भारत में लॉन्च किया zenfone max 3, देगा 38 दिन का बैकअप

Click here to read more>>
Source: News 18 Hindi