उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतो को जीवित रखना बड़ी चुनौती

0

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने रविवार को कहा कि तमाम तबकों में विविधताओं के बीच आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए सहिष्णुता एक आवश्यक राष्ट्रीय गुण होना चाहिए। नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी के 25वें दीक्षांत समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति ने कहा, “समानता को धरातल पर वास्तविक अर्थो में उतारने पर जोर देना और अपने सामूहिक आयामों के साथ धार्मिक स्वतंत्रता का फिर से संचार करना भी मुख्य चुनौतियों में है। और भारतीय समाज की धरातलीय सच्चाई में सहिष्णुता झलकनी चाहिए और इसे स्वीकार्य बनाया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: चिंदबरम बोले, इंदिरा की तरह भूल कबूल करें पीएम

उन्होंने कहा कि देश के नागरिक के अंदर राष्ट्रप्रेम होना चाहिए। अपने सभी विवधताओं में देश के प्रति प्रेम और स्नेह होना जरूरी है। बता दें कि हामिद अंसारी देश के 12वें उपराष्ट्रपति है, जो 11 अगस्त 2007 से इस पद पर देश सेवा कर रहे हैं। इस साल उनका कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  'टर्मिटेशन क्लॉज' की नींव पर टिकी... भारत-जापान के बीच हुई न्यूक्लियर डील की दीवार

Click here to read more>>
Source: aaj tak