भारत के प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के बाद से 500 और 1000 के पुराने नोट चलन में बंद हो गए हैं केवल बैंक में जाकर इन्हें बदली करवाया जा सकता हैं। जिसके लिए लोग घंटों बैंकों में खड़े हो रहे हैं। जिसके बाद बीजेपी के उपाध्यक्ष ने विवादित बयान देकर कहा कि लोग तो राशन की लाइन में भी मर जाते हैं।
नोट बदली करने के दौरान कई लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबर भी सामने आ रही है। लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने इस पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोग तो राशन की लाइन में भी मर जाते हैं। हालांकि उन्होंने बाद अपनी बात को संभालते हुए कहा कि अब आगे ऐसा न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि मध्य प्रदेश के सागर में बैंक की कतार में खड़े एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। करीब एक घंटे से लाइन में खड़े 70 वर्षीय विनोद कुमार पांडेय अचानक गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी।
सहस्रबुद्धे सोमवार को भोपाल में जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के निवास पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि कालेधन के खिलाफ जनआंदोलन की जरूरत है। पीएम मोदी ने इस अभियान को जनसत्याग्रह बना दिया है। ये केवल एक कानूनन निर्णय नहीं, जन आंदोलन है। उन्होंने कहा कि लोग बहुत हड़बड़ी में काम कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अभी बहुत समय है सब आराम से अपना काम करवाए।
































































