दांव पर विजेंदर का एशिया पैसीफिक खिताब, पूर्व विश्व चैम्पियन फ्रांसिस चेका से होगी भिड़ंत

0
एशिया पैसीफिक खिताब
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह अपने पेशेवर करियर के सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी से भिड़ेंगे जब डब्ल्यूबीओ सुपर मिडिलवेट एशिया पैसीफिक खिताब बचाने के लिए उनका सामना पूर्व विश्व और मौजूदा अंतरमहाद्वीप चैम्पियन फ्रांसिस चेका से 17 दिसंबर को होगा। तंजानिया के 34 साल के अनुभवी मुक्केबाज चेका को 43 मुकाबलों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 17 नॉकआउट सहित 32 जीत दर्ज की हैं। वह सुपर मिडलवेट के दिग्गज मुक्केबाजों से भिड़ चुके हैं जिसमें डब्ल्यूबीए विश्व चैम्पियन रूस के फेदोर चुडिनोव और डब्ल्यूबीसी अंतरराष्ट्रीय चैम्पियन ब्रिटेन के मैथ्यू मेकलिन शामिल हैं। चेका ने 16 साल के अपने करियर के दौरान 300 राउंड के मुकाबले लड़े हैं जबकि विजेंदर को सिर्फ 27 राउंड के मुकाबले खेलने का अनुभव है।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: मुक्केबाज विकास ने अपना पहला मुकाबला जीता, प्री क्वाटर फाइनल में पहुंचे

चेका डब्ल्यूबीएफ विश्व चैम्पियन रह चुके हैं और फिलहाल अंतरमहाद्वीप सुपर मिडलवेट चैम्पियन हैं जो खिताब उन्होंने इस साल फरवरी में सर्बिया के गीयर्ड अजेतोविच के खिलाफ जीता था। दूसरी तरफ विजेंदर अपने करियर में अब तक सात मुकाबलों में अजेय रहे हैं। चेका विजेंदर के अब तक के सबसे अनुभवी प्रतिद्वंद्वी हैं और भारतीय मुक्केबाज को कड़ी चुनौती देंगे। विजेंदर ने अब तक अपने सातों मुकाबले जीते हैं जिसमें छह नॉकआउट शामिल हैं। विजेंदर ने अपना पहला खिताब इस साल जुलाई में त्यागराज स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराकर जीता था।

इसे भी पढ़िए :  इस बार कबड्डी वर्ल्ड कप को लेकर ट्विटर पर भिड़े वीरेंद्र सहवाग और पियर्स मॉर्गन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse