दांव पर विजेंदर का एशिया पैसीफिक खिताब, पूर्व विश्व चैम्पियन फ्रांसिस चेका से होगी भिड़ंत

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

चेका के साथ मुकाबले के संदर्भ में विजेंदर ने कहा, ‘चेका काफी अनुभवी मुक्केबाज हैं, उसने काफी मुकाबले लड़े हैं लेकिन इससे मैं हतोत्साहित नहीं हूं। उसके स्तर की बराबरी करने के लिए मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं और एक और जीत की उम्मीद कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘एक बार फिर मेरा मुकाबला स्वदेश में होगा। पिछली बार दर्शकों से मुझे शानदार समर्थन मिला था और मुझे यकीन है कि अधिक लोग मेरा समर्थन करने आएंगे। मुझे जीत का भरोसा है।’ चेका ने अधिक आक्रामक रुख अपनाया और कहा कि वह विजेंदर को नॉकआउट कर देंगे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी बॉक्सर की चेतावनी, विजेन्द्र को दी बर्बाद करने की धमकी

उन्होंने कहा, ‘मैं इस लड़के (विजेंदर) को मुक्केबाजी का सबक सिखाने को तैयार हूं। मैं भारत आऊंगा। मैंने इस भारतीय मुक्केबाज के बारे में काफी कुछ सुना है और उसे लेकर काफी हाईप है। मैं उसे उसके ही घर में हराने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’ चेका ने कहा, ‘मुझे पता है कि वह मैनचेस्टर में ट्रेनिंग करता है लेकिन इस भारतीय को उसी के देश में हराना और खिताब जीतना शानदार होगा। अगर आप मेरा रिकॉर्ड देखो को मैंने 17 नॉकआउट किए हैं, मैंने उससे अधिक राउंड खेले हैं, मुझे यकीन है कि वह उसे पहले ही राउंड में ढेर कर दूंगा। मुझे कोई शक नहीं है कि मैं विजेंदर को नॉकआउट कर दूंगा।’

इसे भी पढ़िए :  साक्षी, सिंधू सहित 4 खिलाड़ियों को एक साथ मिलेगा खेल रत्न, बदले जाएंगे नियम
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse