चुनाव आयोग ने कहा VVPAT से कराएंगे आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव

0

गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मामले में सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि वो इन चुनावों को पूरी तरह से VVPAT मशीनों से कराएंगे। सुप्रीम कोर्ट में जानकारी देते हुए चुनाव आयोग ने कहा गुजरात चुनाव के लिए 70000 हजार VVPAT चाहिए। फिलहाल आयोग के पास 53500 EVM VVPAT हैं। आयोग ने इस संबंध में VVPAT के लिए आर्डर दे रखा है, 48 हजार VVPAT 31 अगस्त तक मिल जाएंगे। जिसके बाद चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वो गुजरात चुनाव VVPAT से करा सकेगा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद 562 करोड़ रुपये जब्त, 4,663 करोड़ रुपये की ब्लैकमनी का हुआ खुलासा

Click here to read more>>
Source: ND TV