कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने राहत देने से इनकार करते हुए उन्हें 23 अगस्त को सीबीआई के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है। कार्ति ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, ‘उन्हें सीबीआई के समक्ष पेश होने से डर नहीं है लेकिन वह सुरक्षा चाहते हैं।’
इसके बाद कोर्ट ने कार्ति को साथ में एक वकील ले जाने की भी इजाजत दे दी। हालांकि पूछताछ के दौरान वकील उस कमरे में मौजूद नहीं रहेगा।