ऑस्ट्रेलिया में डोकलाम विवाद को लेकर, भारत के खिलाफ किया गया विरोध-प्रदर्शन

0
भारत और चीन के बीच (फ़ाइल पिक्चर)

डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच जारी विवाद का असर ऑस्‍ट्रेलिया में देखने को मिला है। इस मुद्दे पर डोकलाम के मुद्दे को लेकर चीनी मूल के ऑस्‍ट्रेलियाई नागरिकों ने भारत के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के लिए एक कार रैली निकालने का फैसला किया और इसके लिए देश के 71वें स्‍वतंत्रता दिवस का दिन चुना।

इसे भी पढ़िए :  रद्द होगा सिंधु समझौता? उमा भारती ने सिंधु समझौते पर अधिकारियों संग की बैठक

सभी अपनी-अपनी कार से विरोध-प्रदर्शन के लिए निकले और चाइनाटाउन, मार्टिन प्‍लेस, सिडनी ओपेरा हाउस, आर्ट गैलरी ऑफ एनएसडब्‍लू होते हुए अपने आखिरी गंतव्‍य भारत के वाणिज्‍य दूतावास पहुंचे। स्‍थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अधिकतर कारों पर चीनी झंडे, भारत के खिलाफ नारे वाले स्‍टीकर चिपके हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  96 बच्चों के 3 पाकिस्तानी पिता बोले,'अल्लाह पूरी करेगा जरूरत'

 

 

Click here to read more>>
Source: NBT