डोकलाम विवाद पर विदेश मंत्रालय ने कहा भारत लगातार बातचीत करता रहेगा

0

बॉर्डर पर चीन से तनातनी और नेपाल में आई बाढ़ को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने चीनी सैनिकों की ओर से लद्दाख में घुसने की कोशिशों पर कहा कि ऐसी घटनाएं दोनों में से किसी देश के हित में नहीं हैं। डोकलाम में चीन के साथ तनातनी से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि समाधान खोजने के लिए हम चीन के साथ बातचीत करते रहेंगे। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को चीन से इस साल ब्रह्मपुत्र पर पानी के बारे में कोई आंकड़ा नहीं मिला है। हालांकि उन्होंने कहा कि इसे असम में बाढ़ से जोड़ना जल्दबाजी होगी और चीन द्वारा आंकड़े साझा नहीं करने के पीछे तकनीकी कारण हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में बाढ़ के मद्देनजर भारत केंद्र और राज्यस्तर पर नेपाल के साथ करीब से तालमेल रख रहा है। डोकलाम गतिरोध पर जापान के राजदूत के बयान के बारे में आई खबरों पर प्रवक्ता ने कहा कि यह बहुत संतुलित प्रतिक्रिया है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर भारत-पाक के बीच तनाव शुरू, धमकियों का छिड़ा दौर

Click here to read more>>
Source: jagran