हम चीन की धमकियों से डरते नहीं: राष्ट्रपति इयान खामा

0
चीन (फ़ाइल पिक्च )

विश्व में  हीरों की खानों के लिए मशहूर ‘बोत्सवाना’ चीन की बार-बार की धमकियों से तंग आकर इयान खामा ने कूटनीतिक बातचीत के दौरान ने कहा कि हम चीन की धमकियों से डरते नहीं और बोत्सवाना चीन की कॉलोनी नहीं है। दरअसल आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के बोत्सवाना के प्रस्तावित दौरे का विरोध कर रहा था। दलाई लामा 17-19 अगस्त तक बोत्सवाना की राजधानी गेबोरोनी के दौरे पर जाने वाले थे। दलाई लामा का ये दौरा निजी बताया गया, इसके बावजूद चीन इस दौरे का विरोध कर रहा था।

इसे भी पढ़िए :  एनएसजी में भारत की सदस्यता पर चीन बना सबसे बड़ा रोड़ा

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak