एनएसजी के मुद्दे पर मोदी की कूटनीति पर कांग्रस ने उठाये सवाल

0
Jaipur: Union Minister of Commerce and Industry Anand Sharma addresses the press conference at Pradesh Congress Committee office , in Jaipur on Friday. PTI Photo(PTI4_11_2014_000069A)

नई दिल्ली। एनएसजी में शामिल किए जाने के मसले पर भारत को बड़ा झटका लगा है। छह देशों ने भारत की एंट्री पर विरोध किया है। ये देश हैं ब्राजील, चीन, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड, तुर्की और न्यूजीलैंड हैं। इन सभी देशों में से चीन सबसे ज्यादा विरोध कर रहा है। चीन हमेशा से कह रहा है कि भारत ने एनपीटी पर हस्ताक्षर नही किए हैं, इसलिए एनएसजी में कैसे शामिल हो सकता है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पीएम मोदी पर उनकी कूटनीति पर हमला बोलते हुए कहा कि कूटनीति में संजीदगी और गमभीरता होती है। कूटनीति शोर से नहीं होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब पहले भारत ने एनएसजी से वेवर लिया था तब उसमें कूटनीति थी।

इसे भी पढ़िए :  भारत के साथ लगती सीमा पर बढ़ाएंगे पट्रोलिंग- चीन