केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में तकरार जारी है। ताजा मामले में दिल्ली सरकार के 14 बिलों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लौटा दिया है। मंत्रालय ने इन बिल को केजरीवाल सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया है। लौटाए गए बिलों में दिल्ली सरकार का जनलोकपाल बिल भी है। खबरों की मानें तो गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को ये कहते हुए सभी बिल लौटा दिए कि ये उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। साथ ही कहा कि, बिल को तैयार करने में दिल्ली सरकार ने प्रक्रिया का पालन नहीं किया है। मंत्रालय ने इन सभी बिलों पर LG नजीब जंग की राय मांगी है। जंग की राय देने के बाद इस पर केंद्र सरकार कोई फैसला लेगा। केजरीवाल सरकार के इन बिलों आपत्ति जताते हुए कहा कि गृह मंत्रालय ने कहा कि बिना LG और गृह मंत्रालय की राय के बगैर इस बिल को पास करना नामुमकिन है। इसके साथ मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार को प्रक्रिया का पालन करने की सलाह दी।