दिल्ली में लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा वाईफाई प्रोजेक्ट, सर्फिंग होगी मुफ्त

0

दिल्ली में अब दुनिया का सबसे बड़ा वाईफ़ाई प्रोजेक्ट शुरु हाने जा रहा है । दिल्ली सरकार ने फ्री पब्लिक वाईफाई प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है। पार्टी का
कहना है कि इस साल के अंत तक पूर्वी दिल्ली में फ़्री वाईफ़ाई जोन बन जायेगा ।दिल्ली सरकार ने अपने फ्री वाईफाई वायदे को लेकर घोषणा की है । सरकार का कहना है कि दिसंबर 2016 तक पूर्वी दिल्ली फ़्री वाईफ़ाई जोन बन जायेगी । आम आदमी पार्टी की सरकार ने फ्री पब्लिक वाईफाई प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है। पहले चरण में पूर्वी दिल्ली के 571 चुनी गई जगहों पर हॉटस्पॉट जोन बनाने का फैसला किया गया है। पार्टी प्रवक्ता आशीष खेतान ने सरकार की ओर से घोषणा करते हुए बताया, 'शहरभर में कुल 3000 एक्सेस प्वॉइंट होंगे. साथ ही यह प्राबधान किया गया है कि जरुरत पड़ने पर इसमें और संख्या में हॉटस्पॉट एड किये जा सके । लोगों को प्री इंटरनेट कंजम्पशन दिया जाएगा. ये पूरी दुनिया में सबसे बड़ा पब्लिक वाईफाई होगा।

इसे भी पढ़िए :  न्‍यूज चैनल के ओपिनियन पोल में AAP की हार पर बिफरे आशुतोष, बोले- क्‍या 11 मार्च को माफी मांगेंगे?