सोनीपत। हरियाणा में क़ानून व्यवस्था की पोल खोल देने वाली मामला सामने आया है। सोनीपत में एचडीएफ़सी बैंक की दो ब्रांच से क़रीब 28 लाख रुपए लूट लिए। लुटेरों ने भिगान गांव के एचडीएफ़सी बैंक से क़रीब तीन लाख की नकदी लूटी। बाद में लुटेरों ने एचडीएफ़सी कुमासपुर ब्रांच से भी 25 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया और सरे आम हथियार लहराते हुए फ़रार हो गए। दोनों बैंकों में ये घटना दोपहर एक बजे के आसपास ही हुई, ग़ौरतलब है लुटेरों ने क़रीब आधे घंटे में दोनों बैंक्स मे लूट की वारदात को अंजाम दिया। दोनों बैंकों में क़रीब 5 किलोमीटर का ही फ़ासला था। फिर भी पुलिस एक बैंक के लूट हो जाने के बाद भी सतर्क नहीं हुई।
दोनों एचडीएफ़सी बैंक्स एक ही थाने के अंतर्गत आते हैं भिगान गांव के बैंक मे लूट हो जाने के बाद पुलिस ने ना तो नाकाबंदी की और न कुमासपुर स्थित ब्रांच को लुटने से बचा पाई। जबकि दोनों बैंकों के बीच महज़ 5 से 7 किलोमीटर का फ़ासला है। लुटेरों ने दो अन्य बैंक्स को लूटने की कोशिश भी की मगर बैंक कर्मचारियों की सतर्कता से वहां लूट होने से बच गई। हैरानी की बात है कि इस पूरे घटनाक्रम में कम से कम एक घंटे से डेढ़ घंटे तक लुटेरे उसी इलाक़े में बैंकों को लूटने की कोशिश में घूमते रहे। और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस घटना में एक और पहलू है एचडीएफसी बैंक इन दोनों शाखाओं में हथियारबंद सुरक्षा कर्मी नहीं था। जबकि बैंक के सुरक्षा मापदंडों के ख़िलाफ़ है। रिजर्व बैंक द्वारा बैंक को निर्देश हैं कि बैंकों में हथियारबंद सुरक्षा कर्मी होना अनिवार्य है।