ब्रिटेन में भारतीय मूल के 12 वर्षीय ‘राहुल दोषी’ बने ‘चाइल्ड जीनियस’

0
ब्रिटेन

भारतीय मूल के 12 वर्ष राहुल दोषी को ब्रिटेन में टेलीविजन क्विज प्रतियोगिता में ‘चाइल्ड जीनियस’ के खिताब से नवाजा गया है। आपको हम बता दे की राहुल कुछ दिन पहले सारे सवालों का जवाब देकर रातोंरात सुर्खियों में आए थे। चैनल फोर के शो ‘चाइल्ड जीनियस’ में राहुल दोषी ने नौ वर्षीय रोनन को शनिवार रात कार्यक्रम के फिनाले में 10-4 से हराया।

इसे भी पढ़िए :  गृह मंत्रालय का फरमान, तोंद वाले पुलिसकर्मियों को ‘सेवा पदक’ नहीं दिया जाएगा

Click here to read more>>
Source: NDTV India