गुर्जर समाज’ की ओर से आंदोलन की घोषणा को देखते हुए, राजस्थान सरकार गुर्जर सहित पांच जातियों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने के लिए तैयार हो गयी हैं। इसके लिए राजस्थान सरकार ओबीसी कोटा 21 से बढ़ाकर 26 प्रतिशत करेगी। लेकिन सरकार के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती मिल सकती है, क्योंकि इस कदम से राजस्थान आरक्षण का कोटा 49 से बढ़कर 54 प्रतिशत हो जाएगा।
वर्तमान में ओबीसी में शामिल जातियों को 21 प्रतिशत आरक्षण मिला हुआ है, लेकिन अब पांच प्रतिशत बढ़ाकर 26 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। पांच प्रतिशत आरक्षण गुर्जर सहित अन्य जातियों को दिया जाएगा। कोटा बढ़ाने और गुर्जर समाज सहित अन्य पांच जातियों को आरक्षण के लिए सरकार राज्य विधानसभा में विधेयक पास कराएगी।