जीएसटी की नई व्यवस्था के तहत पहले महीने में टैक्स भुगतान के रूप में सरकार को 42,000 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। राजस्व में और बढ़ोतरी होने की संभावना है, क्योंकि रिटर्न फाइलिंग प्रक्रिया इस सप्ताह के आखिर में खत्म होगी। एकीकृत जीएसटी के रूप में 15,000 करोड़ रुपये आये हैं। एकीकृत जीएसटी वस्तुओं की एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही पर लगता है। वही कार तथा तंबाकू जैसी वस्तुओं पर सेस के जरिये 5,000 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।