मोदी सरकार भगवंत मान की जासूसी करवा रही है: आशुतोष

0

आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय पर सांसद भगवंत मान की जासूसी का आरोप लगाया है। पार्टी ने बुधवार को दावा किया कि जब भगवंत मान बंगलुरु में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे, तब गृह मंत्रालय के दो अफसरों ने भगवंत मान के बारे में पूछताछ की।

‘आप’ के नेता आशुतोष का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री के पास और कोई काम नहीं बचा है। वो सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेताओं की जानकारी इकट्ठी करते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं। उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश में आतंकवाद हो रहा है, दलितों पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन राष्ट्रीय मुद्दों में उनकी दिलचस्पी नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  मणिपुर में आज बीजेपी का शक्ति परीक्षण, बीरेन सिंह सरकार को करना होगा फ्लोर टेस्ट का सामना

आशुतोष ने मोदी सरकार पर नेताओं की निजी जिंदगी में दखल देने का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक, जब भगवंत मान जुलाई में स्वास्थ्य लाभ के लिए बंगलुरु गए थे। तब 18 जुलाई को वहां गृह मंत्रालय के 2 अफसर आए और मान की जानकारी इकट्ठी करनी चाही। अफसरों ने पूछा कि भगवंत मान यहां क्यों आए , कितने दिन ठहरे, क्या इलाज चला, किस-किस से मिले। उन लोगों ने 19 जुलाई को दोबारा स्वास्थ्य केंद्र आकर जानकारी इकट्ठी करने की कोशिश की।

इसे भी पढ़िए :  अमर सिंह ने आजम खान को बताया 'दो कौड़ी का सफाईकर्मी', पूछा- 5 साल में कहां से कमाए 2000 करोड़ ?

आतंकवादी नहीं हैं भगवंत मान

आम आदमी पार्टी का दावा है कि ये जासूसी मोदी सरकार के कहने पर हुई। आप नेता आशुतोष ने कहा कि भगवंत मान कोई आतंकवादी नहीं हैं। न कोई चोरी की है और न उनसे सुरक्षा का ही कोई खतरा है। अगर भगवंत मान अपनी निजी जिंदगी में जा रहे हैं तो मोदी सरकार वहां क्यों जासूसी करवा रही थी?

इसे भी पढ़िए :  CM योगी की बढ़ती लोकप्रियता पर PMO का फरमान, UP सरकार के फैसलों के लिए नहीं मिलना चाहिए गैर जरूरी श्रेय