संसद में उठी चुनाव तारीख घोषित होने से पूर्व प्रचार के खर्चे को चुनावी खर्च में शामिल करने की मांग

0

नई दिल्ली। बुधवार को लोकसभा में भाजपा के एक सदस्य ने लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में चुनाव की तिथि से पहले घोषित पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार से जुड़े खर्चे को चुनाव खर्च में शामिल किए जाने की मांग की।

इसे भी पढ़िए :  गोरखपुर रैली में शीला ने विरोधियों को लिया आड़े हाथ, रैली की खास बातें यहां पढ़े

शून्यकाल के दौरान भाजपा सांसद श्याम चरण गुप्ता ने कहा कि लोकसभा एवं विधान सभा चुनाव के संदर्भ में चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद खर्चे को प्रत्याशी के खर्चे में शामिल किया जाता है, जबकि कई राजनीतिक दल चुनाव की तिथि घोषित होने से एक वर्ष पहले ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर देते हैं और प्रचार शुरू कर देते हैं।

इसे भी पढ़िए :  हिरासत से छूटने के बाद बोले केजरीवाल ने मोदी के बारे में क्या कहा पढ़िए

उन्होंने कहा कि ऐसे में हम मांग करते हैं कि चुनाव तिथि से पहले से प्रचार करने वाले प्रत्याशियों के खर्चे को चुनाव खर्च में शामिल किया जाए।

इसे भी पढ़िए :  आज रात 12 बजे से पुराने नोट पूरी तरह बंद, सिर्फ बैंक में होंगे जमा और कहीं नहीं