दिल्ली
तिरूवनंतपुरम से दुबई आ रहा ऐमिरेट्स का एक विमान आज यहां हवाईपट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रैश होने से विमान में विस्फोट हो भी गया। हालांकि इसमें सवार 300 लोग बाल बाल बच गए। लेकिन इस हादसे में एक दमकलकर्मी की मौत हो गयी। विमान में सवार ज्यादातर लोग भारतीय थे।
इस दुर्घटना के चलते दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल इस हवाई अड्डा को बंद करना पड़ा।
ऐमिरेट्स ने पुष्टि की है कि 282 यात्रियों और चालक दल के 18 सदस्यों के साथ उड़ान संख्या ईके 521 दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। एयरलाइन ने कहा कि बोइंग 777..300 पर 226 भारतीय सवार थे।
एयरलाइन ने बयान में कहा, ‘‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि हमारे यात्रियों और चालक दल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।’’ स्थानीय मीडिया ने बताया कि सांस के जरिए शरीर में धुआं चले जाने और झुलसने को लेकर करीब 10 यात्रियों का एक अस्पताल में इलाज किया गया। लंबे समय के लिए सिर्फ एक व्यक्ति को भर्ती किया गया ।