धरने के बल पर दिल्ली का सीएम बने केजरीवाल के घर के पास अब धरना और विरोध – प्रदर्शन करने पर बैन

0

दिल्ली
दिल्ली के मध्य जिला प्रशासन ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के आसपास अगले 30 दिनों तक के लिए जनसभाओं, विरोध प्रदर्शनों और नारेबाजियों पर पाबंदी लगा दी । ‘‘कानून-व्यवस्था की गंभीर समस्याओं’’ के मद्देनजर ये पाबंदी लगाई गई है ।

इसे भी पढ़िए :  'नोटबंदी से बर्बाद हुआ मायावती का पैसा'

एसडीएम बी के झा ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत एक आदेश जारी कर उत्तर दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में फ्लैग स्टाफ रोड पर केजरीवाल के आवास के बाहर किसी राजनीतिक पार्टी की ओर से किए जाने वाले प्रदर्शन या भाषण पर बंदिशें लगा दी।

इसे भी पढ़िए :  नहर में जाल फेंकने पर मछलियां नहीं, 500-1000 के नोट निकलें- पढ़िए कुल कितनी रकम मिली

इस आदेश के बाद दिल्ली भाजपा ने पाबंदी की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस आयुक्त प्रणाली की शुरूआत के बाद ऐसा पहली बार हुआ होगा कि दिल्ली सरकार के किसी एसडीएम ने ऐसी पाबंदी लगाई है ।

इसे भी पढ़िए :  महिला को बचाने के लिए IAS अधिकारी ने दी जान