दिल्ली, आम आदमी पार्टी के नेता रोज किसी ना किसी बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते रहते हैं। ताजा मामला नोटबंदी से जुड़ा हुआ है जिसमें आप के एक नेता ने मोदी को कमजोर प्रधानमंत्री बताया है। पीएम पर जोरदार हमला करते हुए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि देश को एक ‘कमजोर’ प्रधानमंत्री मिला है, जो हर दूसरे दिन अपना फैसला बदल लेता है। आप नेता आशुतोष ने यहां कहा कि बीते आठ नवंबर को की गई नोटबंदी के बाद से लेकर अब तक पुराने नोटों को जमा करने या बदलने के मामले में सरकार कुल 59 अधिसूचनाएं जारी कर चुकी हैं।
आशुतोष ने कहा, “मुझे लगता है कि किसी और प्रधानमंत्री के कार्यकाल में सरकार ने अपना फैसला इतनी जल्दी-जल्दी नहीं बदला है।” उन्होंने कहा, “देश को एक मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत थी, लेकिन हमें एक ऐसा कमजोर प्रधानमंत्री मिला, जो हर दिन अपना फैसला बदल देता है।”
आप नेता ने कहा, “इससे यही साबित होता है कि या तो प्रधानमंत्री देशवासियों से झूठ बोलते हैं या उनकी बातों का कोई अर्थ नहीं होता है।”
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को एक नई अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि लोग 500 रुपये तथा 1,000 रुपये के नोटों के रूप में 5,000 से अधिक की रकम केवल एक बार ही बैंक में जमा करा सकते हैं। अधिक बार रकम जमा करने पर उनसे पूछताछ होगी।