नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने यह दावा किया कि पूर्व सेना प्रमुख राहील शरीफ ने पाकिस्तान से बाहर निकलने में उनकी मदद की थी। मुशर्रफ ने एक निजी चैनल पर बातचीत में कहा कि शरीफ ने अदालतों पर दबाव बनाने से सरकार को रोककर पाकिस्तान छोड़ने में उनकी मदद की।
बातचीत के दौरान मुशर्रफ ने कहा कि उन्होंने (राहिल शरीफ) ने मेरी मदद की थी। मैं उनका बॉस रह चुका हूं और उनसे पहले मैं सेनाप्रमुख भी रह चुका हूं। उन्होंने देश से बाहर निकलने में इसलिए मदद की, क्योंकि यहां सारे मामलों का राजनीतिकरण हो जाता है।
मुशर्रफ ने कहा कि मेरे देश से बाहर जाने पर पाबंदी लगाई और फिर इस मुद्दे का राजनीतिकरण हो गया। उनके इस एक बयान से एक बार फिर साफ हो गया है कि पाक में सेना किस कदर हावी है और इसका प्रभाव राजनीति में किस हद तक है।
आगे पढ़ें, क्यों देश से फरार हैं मुशर्रफ
































































