अरुण जेटली ने डिफॉल्टर कंपनियों को किया आगाह कहा, बकाया चुकाओ या दूसरों के हवाले करो कारोबार

0
अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बैंकों का कर्ज लेकर उसे नहीं लौटा पाने वाली निजी कंपनियों के मालिकों से कहा है, कि वह अपना बकाया चुकाएं या फिर कारोबार छोड़कर उसका नियंत्रण किसी दूसरे के हवाले कर दें।

इसे भी पढ़िए :  एयरटेल पेमेंट बैंक देगा सबसे ज़्यादा ब्याज दर, जानिए बैंक के बारे में खास बातें

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकरप्सी कानून के तहत हाल ही में ऐसी 12 बड़ी कर्जदार कंपनियों के खिलाफ दिवाला कार्रवाई शुरू करने का बैंकों को निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़िए :  10 जुलाई को प्राइम डे के अवसर पर Being Human ई-साइकिल लॉन्च करेगा एमेज़ोन

Click here to read more>>
Source: NBT