कॉमेडियन डेनियल फर्नांडिस ने आरोप लगाया है, कि अभिनेता संजय दत्त के ऑफिस मैनेजर ने मदद मांगने पर उन्हें पिटाई करने की धमकी दे डाली। डेनियल ने ट्विटर पर अपनी व्यथा व्यक्त की है। वे केवल बारिश से बचने के लिए मदद मांग रहे थे।
The manager of Sanjay Dutt’s office threatened to beat me up because I asked if I could park my car on the elevated platform of the building
— Daniel Fernandes (@absolutelydanny) August 29, 2017
डेनियल ने लिखा है, “मैंने बस इतना कहा कि जब तक पानी कम नहीं हो जाता मुझे अपनी कार वहाँ खड़ी कर लेने दें।” सोशल मीडिया पर तुरंत ही डेनियल के ट्वीट को लोगों का समर्थन मिला। हालांकि कई लोगों ने ये भी कहा कि मैनेजर के बरताव को अभिनेता से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। डेनियल ने लिखा है, “वो मुझ पर ऐसे चिल्लाने लगे जैसे मैंने उनसे चुम्मा मांग लिया हो।”