कॉमेडियन ‘डेनियल फर्नांडिस’ का आरोप- मदद मांगने पर संजय दत्त के मैनेजर ने दी पिटाई की धमकी

0
संजय दत्त (फ़ाइल पिक्चर )

कॉमेडियन डेनियल फर्नांडिस ने आरोप लगाया है, कि अभिनेता संजय दत्त के ऑफिस मैनेजर ने मदद मांगने पर उन्हें पिटाई करने की धमकी दे डाली। डेनियल ने ट्विटर पर अपनी व्यथा व्यक्त की है। वे केवल बारिश से बचने के लिए मदद मांग रहे थे।

डेनियल ने लिखा है, “मैंने बस इतना कहा कि जब तक पानी कम नहीं हो जाता मुझे अपनी कार वहाँ खड़ी कर लेने दें।” सोशल मीडिया पर तुरंत ही डेनियल के ट्वीट को लोगों का समर्थन मिला। हालांकि कई लोगों ने ये भी कहा कि मैनेजर के बरताव को अभिनेता से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। डेनियल ने लिखा है, “वो मुझ पर ऐसे चिल्लाने लगे जैसे मैंने उनसे चुम्मा मांग लिया हो।”

इसे भी पढ़िए :  मुंबई हाईकोर्ट ने पूछा, संजय दत्त को समय से पहले क्यों किया रिहा?

Click here to read more>>
Source: Jansatta