श्रीहरिकोटा से नौवहन सैटेलाइट आईआरएनएसएस 1एच के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक अधिकारी के मुताबिक भारतीय क्षेत्रीय नौवहन सैटेलाइट प्रणाली (आईआरएनएसएस) के हिस्से, 1,425 किलोग्राम वजनी सैटेलाइट को ध्रुवीय सैटेलाइट प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) का रॉकेट एक्सएल अंतरिक्ष में लेकर जाएगा, जिसे आज शाम लगभग सात बजे छोड़ा जाना हैं।