अमेरिका से मिलने वाली सहायता ‘मूंगफली’ के बराबर- चौधरी निसार

0
पाकिस्तान(फ़ाइल पिक्चर)

पाकिस्तान को अमेरिकी सहायता दिये जाने और आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाए जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा पाकिस्तान को उसके धरती पर पल आतंकवादी संगठनो पर कार्रवाई करने की बार- बार चेतावनी दिये जाने पर पाकिस्तान अमेरिका से काफी खफा हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी दस्तावेजों ने खोली पोल, पठानकोट हमले के लिए पाकिस्तान था जिम्मेदार

यही वजह हैं, की पाकिस्तान के नेता अमेरिकी प्रशासन विरोधी बयान दे रहे हैं, इसी क्रम में पाकिस्तान  की सत्ताधारी पार्टी के एक पूर्व मंत्री ने अमेरिकी मदद को ‘मूंगफली’ बराबर बताया है। द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री चौधरी निसार ने नैशनल असेंबली में कहा कि सरकार को पिछले 10 साल में अमेरिका द्वारा दी गई मदद का ऑडिट कराना चाहिए। निसार ने कहा, ‘अमेरिका ने अरबों डॉलर नहीं बल्कि ‘मूंगफली’ के बराबर मदद दी है।’

इसे भी पढ़िए :  पाक कलाकार भी भारतीय फिल्मों के समर्थन में उतरे!

Click here to read more>>
Source: NBT