नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश की प्रेस परिषदों ने दोनों देशों के मान्यता प्राप्त पत्रकारों का दोनों देशों में ‘‘वीजा रहित’’ प्रवेश सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने का फैसला लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) सी के प्रसाद हाल ही में एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर बांग्लादेश गए थे, जहां यह फैसला किया गया कि दोनों देश पत्रकारिता के क्षेत्र में सहयोग के लिए करारनामा करेंगे।
दोनों देशों की प्रेस परिषदों ने प्रेस की आजादी और पत्रकारिता के स्तर को सुधारने के लिए मिलकर काम करने का फैसला लिया है।
19 सितंबर को किए गए करार के मुताबिक दोनों प्रेस परिषदों द्वारा मान्यताप्राप्त मीडियाकर्मियों के दूसरे देश में वीजा रहित पेशेवर दौरे सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने का फैसला भी लिया गया है।
बांग्लादेश दौरे पर गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य राजीव रंजन नाग ने बताया कि ‘‘विवाद को कम करने के उद्देश्य से दोनों प्रेस परिषदों ने अहिंसक तथा शांतिप्रिय पत्रकारिता को बढ़ावा देने का भी संकल्प लिया।’’
संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों परिषदें ‘‘प्रेस परिषदों के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाकर इसे मीडिया परिषद बनाने की कोशिश करेंगे, जिससे कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, ऑनलाइन और अन्य किसी भी तरह का मीडिया भी इसके तहत आ सके।