कश्मीर में पाकिस्तान के खिलाफ लगे नारे, देखें वीडियो

0
छात्रों

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के हजीरा स्थित डिग्री कॉलेज में छात्रों ने पाकिस्तान के खिलाफ आवाज बुलंद की है। कॉलेज में छात्रों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पाकिस्तान के विरोध प्रदर्शन वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्र आजादी की मांग कर रहे हैं।

डिग्री कॉलेज के छात्र कह रहे हैं कि आजादी हमारा हक है और हम हर हाल में इसको हासिल करके रहेंगे। यह विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान की ओर से पीओके के लोगों पर ढहाए जा रहे जुल्म के खिलाफ गुस्सा है। पाकिस्तानी सेना इस इलाके में लोगों पर अत्याचार कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  स्कूल टीचर ने टीनएज स्टूडेंट्स को दिया ऐसा होमवर्क जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे

बता दें कि पाक अधिकृत कश्मीर में लंबे समय से विरोध की आवाजें उठती रही हैं। इसके अलावा सिंध प्रांत में भी पाकिस्तान के खिलाफ स्थानीय लोग अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं। वहीं पाकिस्तान इन आवाजों को दबाने की भरसक कोशिश करता रहा है। पाकिस्तान आर्मी स्थानीय लोगों पर जुल्म ढाती रही है। हाल के दिनों चीन-पाक आर्थिक गलियारे को लेकर भी लोगों में आक्रोश का माहौल है।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर कोरिया को अमेरिका की धमकी, जल्द दिया जाएगा करारा जवाब

दूसरी ओर भारत हमेशा से यह कहता रहा है कि पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान का कब्जा अवैध है और उसे खाली करना होगा। भारत का कहना है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू और कश्मीर को लेकर कोई विवाद है तो वह है सिर्फ पाकिस्तान की तरफ से पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान पर अवैध कब्जा।

इसे भी पढ़िए :  मैक्सिको में सदी के सबसे बड़े भूकंप की वजह से कम से कम 62 लोगों की मौत