एक अरसे बाद पर्दे पर साथ नजर आएगी अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी

0

बाॅलीवुड के दो बड़े अभिनेता अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं। वहीं अ​मिताभ के साथ दोबारा काम करने को लेकर ​ऋषि कपूर काफी खुश हैं और उन्होंने ट्विटर पर अमिताभ की एक तस्वीर के साथ ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की। तस्वीर शेयर करते हुए ऋषि ने लिखा उनके साथ काम करना हमेशा सम्मान मिलने जैसा है।

इसे भी पढ़िए :  'चप्पलमार' सांसद को ब्लैकलिस्ट करने के बाद..अब एयर इंडिया करेगा कपिल शर्मा पर कार्रवाई! जानें क्यों?

 

मीडिया रिपोटर्स की मानें तो  ऋषि ने अपनी आॅटोबायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में अमिताभ के स्टारडम के बारे में जिक्र करते हुए लिखा था कि अमिताभ बहुत ही अच्छे एक्टर हैं, बेहद ही प्रतिभाशाली, उस समय के नंबर वन स्टार जिन्होंने बॉक्स आॅफिस पर राज किया। बता दें कि अमिताभ और ऋषि ‘अमर अकबर एंथनी’ और ‘नसीब’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  देखिए बोल्ड पूनम पांडेय की 10 सबसे 'SUPER HOT' फोटो

 

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अभिनेता विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के यंग जनरेशन के शामिल न होने से काफी नाराज हो गए थे। उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर भी की थी। ऋषि ने इस बात का दुख था कि विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में यंग जनरेशन का कोई भी कलाकार उन्हें आखिरी बार देखने के लिए नहीं आया। ऋषि कपूर ने अपना गुस्सा ट्विटर के जरिए जाहिर किया। ऋषि कपूर ने लिखा, ‘यह शर्मनाक है कि आज की जनरेशन का कोई भी कलाकर उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ। जबकि उन्होंने कई के साथ काम भी किया था। सभी को सम्मान करना सीखना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी चायवाले के नए फोटोशूट ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर मचाई धूम, देखें तस्वीरें