विरासत, रंगीला और मन जैसी फिल्मों में नजर आने वाले कॉमेडी एक्टर नीरज वोरा गंभीर बीमारी से जूझ रहे है। वे पिछले 10 महीने से कोमा में है। नीरज वोरा 19 अक्टूबर, 2016 को ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हुए थे। इसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में एडमिट कराया गया था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। बाद में हालत में कुछ सुधार के बाद उनके दोस्त फिरोज नाडियाडवाला मार्च, 2017 में उन्हें मुंबई वापस लाए। उसी समय से नीरज अपने दोस्त के यहां रह रहे है।
आपको बता दें कि नीरज ने फिर हेराफेरी, खिलाड़ी 420 जैसी फिल्म निर्देशित की है। वे थिएटर में भी सक्रिय है। वे गुजराती प्ले आफ्टरनून कर चुके है, इसके अलावा नीरज वोरा राइटर भी है। उन्होंने रंगीला, अकेले हम अकेले तुम, ताल, जोश, बदमाश, चोरी चोरी चुपके चुपके, अवारा पागल दीवाना जैसी फिल्मों के संवाद लिखे है।
नीरज हेराफेरी 3 पर काम कर रहे थे, लेकिन बीमारी के चलते इसमें रुकावट आ गई। बताया जा रहा है कि नीरज पैसों की तंगी से भी जूझ रहे है।