फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का प्रमोशन करने बनारस पहुंचे शाहरुख
Click here to read more>>
Source: Hindustan
फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का प्रमोशन करने जब शाहरुख बनारस पहुंचे तो बनारसियों के दिलों दिमाग पर छा गए । मौका भी था दस्तूर भी था। फिल्म के प्रमोशन पर बनारस पहुंचे शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा, इम्तियाज़ अली के साथ भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी भी थे|
Varanasi ke beech beech mein Harry and Sejal go all 💃🏻🕺🏻!!@iamsrk @anushkasharma #JHMSinVaranasi pic.twitter.com/EYJpdoHOM9
— Red Chillies Ent (@RedChilliesEnt) July 31, 2017
अपने चहेते हीरो की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों युवतियां घंटों धूप में बेताब दिख रहीं थी| शाहरुख और अनुष्का ने एक दुकान पर जाकर बनारसी पान का लुत्फ भी भी उठाया। जब शाहरुख ने अपने हाथों से अनुष्का को पान खिलाया तो उनका एक्सप्रेशन देखने लायक था।