फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का प्रमोशन करने बनारस पहुंचे शाहरुख

0
शाहरुख अनुष्का
फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का प्रमोशन करने बनारस पहुंचे शाहरुख

फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का प्रमोशन करने जब शाहरुख बनारस पहुंचे तो बनारसियों के दिलों दिमाग पर छा गए । मौका भी था दस्तूर भी था। फिल्म के प्रमोशन पर बनारस पहुंचे शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा, इम्तियाज़ अली के साथ भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी भी थे|

अपने चहेते  हीरो की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों युवतियां घंटों धूप में बेताब दिख रहीं थी| शाहरुख और अनुष्का ने एक दुकान पर जाकर बनारसी पान का लुत्फ भी भी उठाया। जब शाहरुख ने अपने हाथों से अनुष्का को पान खिलाया तो उनका एक्सप्रेशन देखने लायक था।

इसे भी पढ़िए :  31 दिसंबर को क्या कहने वाले हैं मोदी? जवाब पढ़िए सोशल मीडिया पर

Click here to read more>>
Source: Hindustan