अगर मोटापे से मुक्ति पाना चाहते हैं तो करे हल्दी का सेवन

0

हल्दी हमारे त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक होती हैं| हल्दी में कई बीमारियों से लड़ने की ताकत होती हैं, हल्दी से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं| आपको जान कर हैरानी होगी की हल्दी आपके वजन को कम करने में मददगार होता हैं| इसमें मौजूद एंटीइंफ्लामेट्री और करक्यूमिन आपका वजन बढ़ने से रोकता है| करक्युमिन आपके शरीर में जमा फैट को तोड़कर इन्हें दोबारा शरीर में जमने नहीं देता|

इसे भी पढ़िए :  मोबाइल का बीमा कराना है ? लेकिन पहले ये बातें जान लें

हल्दी में अगर दूध मिला कर पीते हैं, तो आपके स्वस्थ के लिए यह और लाभकारी होता हैं| हल्दी आयुर्वेद के लिए भी एक बहुपयोगी इंग्रीडिएंट्स है| हल्दी चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करती है, और पिग्मेंटेशन और टैनिंग को भी कम करती है| हल्दी से चेहरे पर निखार आता है|

इसे भी पढ़िए :  नवरात्र के नौ दिन और माता के नौ रूप, मनवांछित फल पाने के लिए रखें इन बातों का विशेष ध्यान ? देखिए COBRAPOST-विशेष (पंडित हर्ष शास्त्री के साथ)

Click here to read more>>
Source: News 18 Hindi