स्पेन के एक कैफे में विस्फोट, कम से कम 90 लोग घायल

0
बम बलास्ट

दिल्ली: दक्षिणी स्पेन के एक कैफे में एक स्थानीय त्यौहार के दौरान हुए विस्फोट में 90 लोग घायल हो गये, जिनमें पांच की हालत गंभीर है।
विस्फोट की यह घटना स्पेन के दक्षिण में स्थित एंदालुसिया क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मलागा से सटे वेलेज मलागा शहर में कल शाम सात बजे हुई।

इसे भी पढ़िए :  सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आतंकी हमला, 2 हमलावरों समेत 7 की मौत

अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट का कारण गैस रिसाव हो सकता है लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है।

इसे भी पढ़िए :  नवाज शरीफ की उल्टी गिनती शुरू, सेना ने कहा- 5 दिन में पता लगाओ किसने लीक की मीटिंग की खबर

एंदालुसिया आपात सेवाओं के अनुसार करीब 57 लोगों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जिनमें से करीब 15 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। वहीं 33 अन्य को मामूली चोटों के उपचार के लिए स्थानीय क्लीनिकों में ले जाया गया।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर: नगरोटा और सांबा में आतंकी हमले में 7 आतंकवादी ढेर, बीएसएफ के DIG घायल

मेयर एंटोनिया मोरेनो फेरर ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी।