सीरिया में फिदायीन हमला, कार में सवार हमलावर ने खुद को उड़ाया, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

0
सीरिया

सीरिया में सरकार के कब्जे वाले दो शहरों से बचाकर निकाले जा रहे लोगों को लेकर जा रही बसों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक फिदायीन कार बम धमाका शनिवार को हुआ। द सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर वे लोग हैं, जिन्हें बचाकर ले जाया जा रहा था। इनमें कई विद्रोही भी शामिल हैं। सीरियन अपोजिशन रेस्क्यू सर्विस के मुताबिक हमले में 100 लोग मारे गए।

इसे भी पढ़िए :  पश्चिम बंगाल में बम धमाका, एक महिला की मौत

द सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सरकार और विद्रोहियों के बीच हुए करार के तहत वेस्ट अलेप्पो के राशिदिन में नॉर्दर्न टाउन फुआ और कफराया से सुरक्षित निकाले गए लोगों को निशाना बनाकर हमला किया गया। ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक फिदायीन हमलावर एक कार चला रहा था, जिसमें मदद के सामान थे और उसने बसों के पास जाकर धमाका कर दिया। सरकारी टीवी ने बताया कि कार बम धमाका ‘आतंकी संगठनों’ ने किया। सरकार हथियारों से लैस विद्रोही गुटों के लिए ‘आतंकी संगठन’ वर्ड का इस्तेमाल करती है।

इसे भी पढ़िए :  फ्रांस पुलिस की बेशर्मी, दिनदहाड़े बीच पर उतरवाई मुस्लिम महिला की बुर्कीनी, छिड़ा विवाद

फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या मरने वाले लोगों में विद्रोही भी शामिल हें या नहीं।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरें- सीरिया युद्ध के दौरान जान जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग करती महिला पत्रकार

गौरतलब है कि सीरिया 2011 से हिंसा में झुलस रहा है। यहां अब तक 3.2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। हजारों लोग बेघर हो गए हैं।पिछले महीने यूएन ने नॉर्थ वेस्ट सीरिया के फुआ और कफराया शहरों के अलावा विद्रोहियों के कब्जे वाले मदाया और जबादानी शहरों की स्थिति को ‘विनाशकारी’ करार दिया था।

दैनिक भास्कर के सौजन्य से खबर