उत्तर कोरिया ने अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चेतावनी को दरकिनार करते हुए एक और नये मिसाइल का परीक्षण किया है। हालांकि दक्षिण कोरिया और अमेरिका का दावा है कि परीक्षण असफल रहा है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया का नया मिसाइल परीक्षण आज असफल रहा।
सीरिया में मिसाइल हमले के बाद अमेरिका की ओर से कोरियाई प्रायद्वीप में अपने जंगी जहाज भेजने के बाद उत्तर कोरिया का यह मिसाइल परीक्षण सामने आया है। उत्तर कोरिया के इस कदम से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव और गहरा गया है।
यही नहीं उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा हैकि अगर युद्ध की हिमाकत की, तो वो अमेरिका पर परमाणु हमला भी करने कौ तैयार है। यूएस पैसेफिक कमांड के प्रवक्ता सीडीआर डेव बेनहैम ने बताया ‘‘बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण सिन्पो के करीब किया गया।’ बेनहैम ने कहा कि यूएस पैसेफिक कमांड सुरक्षा बनाए रखने के लिए कोरिया गणराज्य तथा जापान में अपने सहयोगियों के साथ करीब से काम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
एक दिन पहले ही दिखाई थी ताकत
शनिवार को उत्तर कोरिया के अपने वार्षिक भव्य परेड में सैन्य ताकत दिखाई थी, जिसमें उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने भी हिस्सा लिया। यह भव्य परेड का आयोजन उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग की 105वीं वर्षगांठ के मौके पर किया गया। सुंग उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के दादा थे। सैन्य परेड में भारी मात्रा में नई मिसाइलें और लांचर्स का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी दी कि अगर वह क्षेत्र में उकसावे की कार्रवाई से बाज नहीं आया, तो परमाणु हमला झेलने के लिए तैयार रहे।
अमेरिका को पहले से ही था अंदेशा
अमेरिका को इस बात का पहले से ही अंदेशा था कि उत्तर कोरिया फिर से परमाणु या मिसाइल परीक्षण करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि चीन अपने पड़ोसी उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाए, वरना अमेरिका इसे सुधार देगा। अमेरिका ने सीरिया में मिसाइलें दागकर और अफगानिस्तान में अपना सबसे बड़ा गैर परमाणु बम गिराकर उत्तर कोरिया को कड़ा संदेश देने की कोशिश की थी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है।
US और NKorea में बढ़ा तनाव
बता दें कि नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच हाल ही तनाव बढ़ा है। डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले हफ्ते नॉर्थ कोरिया के करीब समुद्र में यूएसएस कार्ल विन्सन एयरक्राफ्ट की अगुआई में जंगी जहाजों का बेड़ा तैनात कर दिया है।
5 न्यूक्लियर टेस्ट कर चुका NKorea
नॉर्थ कोरिया अब तक पांच न्यूक्लियर टेस्ट कर चुका है। इनमें से दो पिछले साल किए गए थे। सैटेलाइट से मिली इमेज से पता चला था है कि वह छठे न्यूक्लियर टेस्ट की तैयारी कर रहा है। इंटेलिजेंस ऑफिशियल्स ने आगाह किया है नॉर्थ काेरिया दो साल के अंदर अमेरिका को निशाना बनाने की ताकत हासिल कर सकता है।