पाकिस्तान के ‘क्वेटा सिटी’ में बम धमाका, 12 लोगों की हुई मौत

0
पाकिस्तान(फ़ाइल पिक्चर)

पाकिस्तान में शनिवार की रात क्वेटा सिटी के पिशिन स्टॉप के पास हुए बम धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 14 लोगों के घायल होने की सूचना है। शहर में इमर्जेंसी घोषित कर दी गई है। यह धमाका उच्च सुरक्षा वाले इलाके में एफसी हॉस्टल के पास हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह धमाका सुरक्षाबलों की एक गाड़ी के पास हुआ। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है। मृतकों और घायलों को क्वेटा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इससे ज्यादा ही लोग घायल हैं। विस्फोट के कारणों का पता अभी तक नही चल पाया हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाक हथियारों की दौड़ में शामिल होने को इच्छुक नहीं लेकिन शक्ति संतुलन जरूरी: नवाज शरीफ

Click here to read more>>
Source: NBT