अमेरिका ने फिर दिखायी उत्तर कोरिया को अपनी ताकत, उत्पन्न हुए युद्ध के हालात

0
अमेरिका ने फिर दिखायी उत्तर कोरिया को अपनी ताकत

उत्तर कोरिया की ओर से जापान के ऊपर से मिसाइल गुजारने और गुआम के नजदीक गिराने से खफा अमेरिका ने एक बार फिर से अपनी ताकत दिखाई है। बृहस्पतिवार को अमेरिकी बमवर्षक कोरियाई प्रायद्वीप में दहाड़ते नजर आए। इसके चलते कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध के हालात उत्पन्न हो गए है। उत्तर कोरिया के मिसाइल दागने के दो दिन बाद ही अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त सैन्य अभ्यास किया। फिलहाल उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच टकराव टलता हुआ नहीं दिख रहा है।

इसे भी पढ़िए :  पुलिस अफसरों पर हमला बेहद कायराना: बराक ओबामा

सीएनएन ने दक्षिण कोरियाई एयरफोर्स के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में दो B-1B बमवर्षक, चार F-15 लड़ाकू जेट और F-35B लड़ाकू जेट ने हिस्सा लिया। ये बमवर्षक और लड़ाकू विमान कोरियाई प्रायद्वीप में गरजते नजर आए। एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया लगातार बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण और परमाणु हथियार विकसित कर रहा है, जिससे निपटने के लिए यह सैन्य अभ्यास किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  इस रवैये से अमेरिका हुआ नाराज, अब क्या करेगा पाकिस्तान?

दक्षिण कोरियाई एयरफोर्स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस सैन्य अभ्यास में दक्षिण कोरिया के चार लड़ाकू विमानों और दो अमेरिकी बमवर्षक व चार लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया। दोनों बमवर्षकों ने गुआम स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने और चारो लड़ाकू विमानों ने जापान स्थित अमेरिकी मरीन कोर बेस से उड़ान भरी। इस दौरान आसमान से जमीन पर बम गिराने और सर्जिकल स्ट्राइक का अभ्यास किया गया। इससे पहले अमेरिका में मिसाइल डिफेंस सिस्टम का भी परीक्षण किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  अश्वेतों की मौत पर अमेरिका के डलास में भड़की हिंसा, 4 पुलिसवालों की मौत

Click here to read more>>
Source: aaj tak