उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण हुआ फेल

0
उत्तर कोरिया

सोल : बीते शनिवार को अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को अपनी ताकत दिखाने वाले उत्तर कोरिया का रविवार का मिसाइल परीक्षण फेल हो गया। अमेरिका की पैसेफिक कमांड के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा, ‘उत्तर कोरिया ने सुबह सिनपो इलाके में एक अज्ञात मिसाइल लॉन्च करने का प्रयास किया, लेकिन यह संभवतः असफल रहा।’ शनिवार को हुई सैनिक परेड में उत्तर कोरिया ने लंबी रेंज की बलिस्टिक मिसाइल को भी प्रदर्शित किया था।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में बाढ़ से 29 लोगों की मौत, कई घायल और कई लपता

यह असफल परीक्षण ऐसे समय में हुआ है जब उत्तर कोरिया और अमेरिका एक दूसरे पर तीखे शब्दों से हमला बोल रहे हैं और दोनों देशों के बीच युद्ध की संभावनाएं जताई जा रही हैं। उत्तर कोरिया कह चुका है कि अगर उसे उकसाया गया तो वह अमेरिका पर परमाणु हमला कर सकता है। उसका दावा है कि उसने ऐसी मिसाइल विकसित कर ली है जो अमेरिका तक मार कर सकती है। इस संबंध में अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस कुछ दिनों के लिए दक्षिण कोरिया आए हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  सीरिया में फिदायीन हमला, कार में सवार हमलावर ने खुद को उड़ाया, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

यूएस पैसेफिक कमांड ने कहा कि मिसाइल में तुरंत विस्फोट हो गया। कमांड ने कहा कि वह मिसाइल का विश्लेषण कर रही है। उपराष्ट्रपति पेंस इस असफल लॉन्चिंग को लेकर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के संपर्क में हैं। दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी ने बताया कि उसे एक अज्ञात सूत्र ने कहा कि मिसाइल अपने लॉन्चिंग बेस से ज्यादा दूर नहीं जा सका। उत्तर कोरिया ने अप्रैल में ही इसी जगह से एक बलिस्टिक मिसाइल को लॉन्च किया था।

इसे भी पढ़िए :  यहां बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा होटल, पढ़िए क्या है खास