यूएस फोर्सेज कोरिया (यूएसएफके) ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण कोरिया में पिछले सप्ताह स्थापित की गई मिसाइल रोधी प्रणाली, टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया डिफेंस यानी थाड को चालू कर दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यूएसएफके के प्रवक्ता रॉब मैनिंग ने कहा कि थाड प्रणाली ने काम करना शुरू कर दिया है और इसमें उत्तर कोरिया से आने वाली मिसाइलों को भेद कर देश का बचाव करने की क्षमता है।
गौरतलब है कि 26 अप्रैल को अमेरिका के लगभग 20 ट्रक और ट्रेलर थाड के उपकरण लेकर सियोल पहुंचे थे। इन ट्रकों में राडार भी थे, जिन्हें दक्षिण गेयोंगसांग प्रांत के सोसेंग-री गांव मंक तैनात किया गया।इन स्थापित उपकरणों में दो मोबाइल लांचर, एक एएन/टीपीवाई-2 राडार और अन्य उपकरण भी हैं। एक थाड बैटरी में छह मोबाइल लांचर, 48 इंटरसेप्टर, राडार और अग्नि व नियंत्रण इकाई शामिल होते हैं।इस मिसाइल प्रणाली का चीन और रूस जैसे देश पुरजोर विरोध कर रहे हैं।
दक्षिण कोरिया में थाड की तैनाती के बाद स्थानीय लोग और नेताओं ने इसका व्यापक विरोध किया है।