पाक में फिर ऑनर किलिंग, दो बहनों की झूठी शान की खातिर हत्या

0

दिल्ली
दो युवा बहनों की उनके भाइयों ने ‘झूठी शान की खातिर’ हत्या दी। यह घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उनकी शादी से एक दिन पहले हुई।

थाना प्रभारी मेहर रियाज ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘कौसर (20) और गुलजार (25) की रस्म-ए-हिना का कार्यक्रम कल शाम चल रहा था जब उनके भाई नासिर हुसैन ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके बाद वह फरार हो गया।’’ लड़कियों के पिता अता मोहम्मद की शिकायत पर हुसैन के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति बनने के बाद पेरिस जलवायु समझौता रद्द कर दूंगा: ट्रंप

यह घटना लाहौर से 300 किलोमीटर दूर विहारी जिले के सरगना गांव में हुई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़कियों के अपने परिवार की जाति से अलग जाति में शादी करने को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच झगड़ा हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण चीन सागर में चीन ने तैनात किए घातक हथियार, विश्व राजनीति में हलचल

रियाज ने बताया, ‘‘लड़कियों के भाई फैसलाबाद के खान खानदान में उनकी शादी के खिलाफ थे। लड़कियां राजपूत खानदान की थीं और एक विवाह समारोह में खान खानदान के लोग उन्हें पसंद आ गए। बाद में उन्होंने अपनी शादी का प्रस्ताव भेजा जिसे मोहम्मद ने स्वीकार कर लिया लेकिन लड़कियों के भाई खुश नहीं थे।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस हुसैन को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है जबकि उनके दो भाइयों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के बुरे दिनों की शुरूआत, अमेरिका का पाक संसद के डिप्टी चेयरमैन को वीजा देने से इनकार

ये हत्याएं दक्षिण पंजाब में हुई हैं जहां दो सप्ताह पहले सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच की उसके भाई ने परिवार को बदनाम करने के लिए गला घोंटकर हत्या कर दी थी।