भ्रष्टाचार मिटाने के लिए ‘एक देश एक कर’ जरूरी: जेटली

0
जेटली

दिल्ली
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि ‘एक देश-एक कर’ प्रणाली से कराधान का स्तर कम होगा और भ्रष्टाचार मिटेगा।

जेटली का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि सरकार वस्तु व सेवा कर :जीएसटी: विधेयक को पारित करवाने के लिए नये सिरे से जोर लगाने की तैयारी कर रही है।

वे यहां इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर में डा एपीजे अब्दुल कलाम स्मृति व्याख्यान दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत पहले की तरह स्पेक्ट्रम या कोयला खान विवादों को अब वहन नहीं कर सकता।

इसे भी पढ़िए :  दार्जिलिंग में हालात और बिगड़े, ममता ने लगाए साजिश के आरोप

उन्होंने कहा, ‘एक देश एक कर का यह सारा विचार भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.. करों के स्तर को कम करने के लिए ही नहीं बल्कि व्यापार सुगमता उपलब्ध कराने तथा सभी तरह के भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए भी।’ उन्होंने कहा कि भारत ऐसी अप्रत्यक्ष कर प्रणाली वहन नहीं कर सकता जहां किसी पर हर बिंदु पर कर लगे।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का साइड इफेक्ट: कालाधन हो गया सफेद, बैंकों के पास कैश नहीं, ट्रेड और निवेश गिरा। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

उल्लेखनीय है कि लगभग सभी तरह के अप्रत्यक्ष कर प्रस्तावित जीएसटी में सम्माहित हो जाएंगे। सरकार जीएसटी के लिए संविधान संशोधन विधेयक को अगले सप्ताह राज्यसभा में पारित करवाना चाह रही है।

वित्त मंत्री ने कहा कि भारत को सभी तरह के निवेश की जरूरत है।

इसे भी पढ़िए :  नुस्ली वाडिया ने किया रतन टाटा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा

उन्होंने कहा, ‘निजी क्षेत्र से निवेश तभी आएगा जबकि भारत श्रेष्ठ निवेश गंतव्य बनेगा। उसके लिए भारत को भ्रष्टाचार से मुक्ति पानी होगी, भारत में निर्णय प्रक्रिया तेज करनी होगी, भारत में व्यापार के लिए बहुत ही सुगम माहौल होना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि विदेशी निवेश प्रक्रिया को उदार बनाये जाने के बावजूद राज्य के स्तर पर इसमें देरी हो रही है।