मंगल के बाद अब बृहस्पति और शुक्र पर सेटेलाइट भेजने की तैयारी में इसरो

0
इसरो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: मंगलयान की सफलता के बाद अब इसरो बृहस्पति और शुक्र पर यान भेजने की तैयारी कर रहा है। इसरो की नजर बृहस्पति और शुक्र पर जाने के अंतर ग्रहीय मिशन पर है।

इसे भी पढ़िए :  सबसे विशाल रॉकेट के प्रक्षेपण के लिए तैयार है इसरो, जिससे भारतीयों को कराएगा स्पेस की सैर

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के सहायक निदेशक एम नागेश्वर राव ने कहा, ‘हम अन्य ग्रहों पर गौर कर रहे हैं, जहां हम नई जानकारी जुटा सकें। इसलिए, उनमें से दो बृहस्पति और शुक्र हैं। अभियान के तहत यह विश्लेषण किया जाएगा कि हमें किस तरह के उपग्रह बनाने होंगे और हमें किस तरह के रॉकेट की जरूरत होगी’। उन्होंने यहां भारतीय विज्ञान कांग्रेस के एक सत्र में कहा, ‘अध्ययन जारी है और एक ठोस योजना बनाने में कुछ बरस लग सकते हैं’। उन्होंने बताया कि शुक्र पर उपग्रह भेजने का मौका 19 महीने में एक बार आता है।

इसे भी पढ़िए :  ‘2030 के दशक में मंगल पर मानव भेजेगा अमेरिका’
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse