उरी हमले को लेकर पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित तलब

0
अब्दुल बासित
फोटो- ANI
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय विदेश मंत्रालय ने उरी हमले को लेकर पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया। अब्दुल बासित को भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने तलब किया है। बता दें, इससे पहले उरी हमले को लेकर रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने गलती मानते हुए कहा था कि कहीं ना कहीं चूक जरूर हुई है। हालांकि, अभी यह नहीं पता लग पाया कि चूक कहां हुई है। लेकिन यह चूक दोबारा से ना हो, इसके लिए कदम उठाए जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा पुराने नोटों की जांच कराएगी सरकार

गौरतलब है कि, उत्तरी कश्मीर के उरी शहर में रविवार (18 सितंबर) सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के मुख्यालय पर हमला कर दिया था, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हुए थे। यह हमला हाल के वर्षों में सेना पर किए गए सबसे घातक हमलों में से एक था। हमले में शामिल चार आतंकियों को सेना ने मार गिराया था।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद को संरक्षण देने पर घर में ही घिरे नवाज शरीफ, पार्टी सांसद ने पूछे सवाल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse