रक्षा मंत्री ने माना, उरी में सुरक्षा में हुई चूक

0
पर्रिकर को सम्मानित

देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने स्वीकार किया है कि सुरक्षा में चूक की वजह से आतंकी उरी के सेना कैम्प पर हमला करने में कामयाब रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पर्रिकर ने माना कि सुरक्षा में कहीं तो चूक हुई है। उड़ी हमले के बाद से ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि किसी चूक की वजह से ही आतंकवादी सेना को इतना बड़ा नुकसान पहुंचाने में कामयाब हो सके। अब रक्षा मंत्री के बयान ने इस आशंका की पुष्टि कर दी है।

इसे भी पढ़िए :  जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान रेंजर्स ने उठाए यह कदम!

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनोहर पर्रिकर ने कहा, ‘कहीं तो गलती हुई है, यह एक संवेदनशील मामला है। मैं जीरो एरर में विश्वास रखता हूं।’ हालांकि पर्रिकर ने यह भी कहा कि वह सिर्फ इस घटना को लेकर यह बात नहीं कर रहे पर वह फौरी तौर पर गलती की बात को मान सकते हैं। पर्रिकर ने कहा, ‘एक राष्ट्र के तौर पर हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आइंदा ऐसा कुछ ना हो। मैं ये सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाऊंगा कि दोबारा कोई गलती ना हो।’

पर्रिकर ने पाकिस्तान को भी आड़े हाथ लिया। उड़ी हमले के बाद पाकिस्तान की छटपटाहट पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खाली बर्तन की तरह शोर कर रहा है। कड़े तेवर दिखाते हुए रक्षा मंत्री पर्रिकर ने कहा, ‘मैं बात करने से ज्यादा चीजों को सीधे लागू करने में यकीन रखता हूं।

कार्रवाई को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो पर्रिकर ने प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘गुनहगारों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री का बयान, सिर्फ एक बयान नहीं रहेगा बल्कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम इसे लेकर बहुत गंभीर हैं।’

इसे भी पढ़िए :  पीएम की डिनर डिप्लोमेसी आज, शिवसेना सहित NDA के सभी घटक दल होंगे शामिल