रेस कोर्स रोड का नाम बदला, अब से पीएम निवास का पता होगा ‘7 लोक कल्याण मार्ग’

0
7 रेस कोर्स रोड

प्रधानमंत्र निवास का पता बदल गया है। दरअसल अभी तक 7 रेस कोर्स रोड को पीएम निवास के नाम से जाना जाता था लेकिन अब ये ‘7 लोक कल्याण मार्ग’ के नाम से जाना जाएगा। एनडीएमसी में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया।

बता दें कि पीएम आवास रेस कोर्स रोड पर है। जिसे बीजेपी सांसद और एनडीएमसी सदस्य मीनाक्षी लेखी ने इस बदलने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने इसका नाम ‘एकात्म मार्ग’ रखने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन मीटिंग में आकर उन्होंने अपना प्रस्ताव बदला और लोक कल्याण मार्ग रखने का प्रस्ताव रखा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीएम केजरीवाल ने इस सड़क का नाम श्री गुरु गोबिंद सिंह मार्ग रखने का प्रस्ताव रखा। बहुमत बीजेपी के पक्ष में था इसलिए सर्वसम्मति से इस सड़क का नाम लोक कल्याण मार्ग रखने का फैसला हुआ।

इसे भी पढ़िए :  आप भी इस ऐप के जरिए PM मोदी को सीधे दे सकते हैं जन्मदिन की बधाई

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘मीनाक्षी जी ने प्रस्ताव रखा कि रेस कोर्स रोड का नाम लोक कल्याण मार्ग रखा जाए। मेरे पास भी सिख संगठन आये थे और उनका नाम गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम पर रखा, ये मांग कर रहे थे क्योंकि ये उनका 350वां प्रकाशोत्सव है। लेकिन जब चर्चा सबकी हुई तो बहुमत इस बात पर था कि इसका नाम लोक कल्याण मार्ग रखा जाए।’

इसे भी पढ़िए :  करियर में 11 प्रधानमंत्री देखे, लेकिन किसी ने संसद का ऐसा अपमान नहीं किया: गुलाम नबी आजाद

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ‘पहले हमारा प्रस्ताव था कि क्योंकि रेस कोर्स रोड पीएम के लिए आदर्श पता नहीं हो सकता इसलिये इसका नाम बदलकर एकात्म मार्ग किया जाए। लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद लोगों के सुझाव आये और प्रमुख सुझाव था कि पीएम निवास का पता लोक कल्याण मार्ग होना चाहिए तो हमने लोक कल्याण मार्ग रखने का प्रस्ताव रखा।’

इसे भी पढ़िए :  जानें GST लागू होते ही कैसे आधा हो जाएगा टैक्स