वाशिंगटन : एजेंसियां : जानवर और इंसान के बीच भावनात्मक लगाव हमेशा से रहा है।ऐसी ही एक बेमिसाल दोस्ती न्यूजर्सी में देखने को मिली।यहां एक कुत्ते ने अपने मालिक की जान बचाकर सभी को हैरान कर दिया।यहां एक शख्स अपने कुत्ते के साथ रहता था।दोनो एक साथ टहलने जाते, एक साथ खाते और एक ही साथ खेलते थे। दोनों की दोस्ती पूरे इलाके में मशहूर थी।पिछले दिनों वह व्यक्ति अपने घर में अपने कुत्ते के साथ टीवी देख रहा था।इन दोनों के अलावा पर कोई और नहीं था।तभी शख्स को हर्ट अटैक पड़ा।अपने मालिक को अचेत देखकर कुत्ते ने खिड़की की तरफ़ दौड़ लगाई।खिड़की का कांच अपने पंजों से तोड़ा और भौंकना शुरू कर दिया। बाहर पड़ोसियों ने कुत्ते को जब ऐसा करते हुए देखा तो वे खिड़की के रास्ते घर के अंदर आए, और मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बाद से कुत्ता उस इलाके के सभी लोगों का चहेता बन गया है।