इन दिनों संजय दत्त अपने फिल्मों के प्रमोशन में काफी ब्यस्त हैं। जब से संजय ने बॉलीवुड में कमबैक किया हैं तभी से उनके साथ हर डायरेक्टर फिल्म करने के लिए उत्सुक है, खबर हैं की डेब्यू डायरेक्टर ‘आरम्भ कुमार’ अपनी फिल्म ‘मलंग’ में संजय दत्त को साइन करना चाहते हैं।
यही नहीं वह संजय दत्त के ऑपोजिट रानी मुखर्जी को भी डायरेक्ट करने की पूरी कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने कहा, ‘वह अपनी हर फिल्म में रानी मुखर्जी को साइन करना चाहते हैं क्योंकि इंडस्ट्री में उनके जैसा टैलेंट मिलना मुश्किल है।संजय दत्त के साथ उनकी जोड़ी शानदार साबित होगी और लोग इस जोड़ी को कई सालों तक याद रखेंगें।